1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में ऐतिहासिक व्याख्यान देने के करीब 4 साल बाद स्वामी विवेकानंद 19 फरवरी 1897 को कोलकाता लौटे थे
कोलकाता : माई ब्रदर्स एंड सिस्टर्स के साथ हिंदू धर्म की सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति जैसे विचारों का उद्घोष करनेवाले स्वामी विवेकानंद के विश्व प्रसिद्ध शिकागो ऐसिहासिक व्याख्यान के बाद भारत वापसी के 123 साल पूरे होने पर 19 फरवरी को पूर्व रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. स्पेशल ईएमयू ट्रेन 19 फरवरी को बजबज स्टेशन से सियालदह स्टेशन के बीच चलेगी. स्पेशल ईएमयू को फूल-गुलदस्तों से सजाया जायेगा.
स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि बजबज स्टेशन से स्पेशल ट्रेन दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 1.35 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान उक्त ट्रेन मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी. उन्होंने बताया कि स्वामी जी 19 फरवरी 1897 को दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित बजबज स्टेशन से कोलकाता ट्रेन से आये और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था. इसी दिन को यादगार बनाने के लिए पूर्व रेलवे हर वर्ष स्पेशल ट्रेन चलाती है.
गौरतलब है कि 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्मसंसद में ऐतिहासिक व्याख्यान देने के करीब 4 साल बाद स्वामी विवेकानंद 19 फरवरी 1897 को अमेरिका से वापसी के क्रम में मद्रास से स्टीमर के जरिए कोलकाता से 25 किलोमीटर दूर हुगली नदी के किनारे स्थित बजबज डॉक पर उतरे थे.