चेंगड़ाबांधा : रविवार सुबह मयनागुड़ी-चेंगड़ाबांधा गामी सार्क रोड पर गाड़ी के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि घायल व्यक्ति का नाम पवित्र अधिकारी (50) है. वह बड़ुआपाड़ा का रहनेवाला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह सरस्वती पूजा के बाद घर लौट रहा था.
चेंगड़ाबांधागामी एक छोटी गाड़ी ने उसकी साइकिल को पीछे से धक्का मार दिया. साइकिल से छिटककर वह रास्ते पर गिर पड़ा. गाड़ी का चक्का उसके ऊपर से निकल गया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी है.