23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में गोली मारकर टीएमसी विधायक की हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

कोलकाता : नदिया जिले के कृष्णगंज के तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत विश्वास की शनिवार देर शाम सरस्वती पूजा कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी. फूलबाड़ी इलाके में अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है. घटना रात साढ़े आठ बजे की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है […]

कोलकाता : नदिया जिले के कृष्णगंज के तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत विश्वास की शनिवार देर शाम सरस्वती पूजा कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी. फूलबाड़ी इलाके में अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है. घटना रात साढ़े आठ बजे की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना के बाद हांसखाली पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा अनुष्ठान में तृणमूल नेता गौरीशंकर दत्त, विधायक सत्यजीत विश्वास और लघु उद्योग मंत्री नेता रत्ना घोष समेत कई लोग पहुंचे थे. सरस्वती पूजा के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम समाप्त होने पर भीड़ छंट गयी थी. कार्यक्रम समाप्त होने पर मंत्री और जिला अध्यक्ष जा चुके थे. लेकिन विधायक सत्यजीत मंच के समीप खड़े थे. तभी प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उनकी कनपट्टी पर गोली मारी गयी. कृष्णानगर जिला सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि सत्यजीत विश्वास नदिया जिला मतुुआ महासंघ उपदेष्टा कमेटी के अध्यक्ष भी थे. तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है. आला अधिकारी मौके पर हैं.उधर, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. तृणमूल नेताओं का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने तृणमूल विधायक की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ है. वहीं नदिया के तृणमूल प्रभारी अणुब्रत मंडल ने कहा कि भाजपा खून की राजनीति कर रही है.

तृणमूल विधायक एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने गये थे और भाजपा के लोगों ने पूरे षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. दोषियों को नहीं छोड़ा जायेगा. 100 प्रतिशत भाजपा का हाथ है. रविवार को हम जा रहे हैं और उसके बाद ही आगे का कदम उठायेंगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से विधायक सत्यजीत विश्वास को गोली मारी. विधायक पर कई राउंड गोली चलायी गयी. घटनास्थल से देशी आग्नेयास्त्र बरामद हुआ है.

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

इधर, नदिया जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौरीशंकर दत्त ने कहा कि इस पूरे मामले में भाजपा का हाथ है. भाजपा नेता मुकुल राय के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मामले की पुलिस जांच करेगी और भाजपा को छोड़ा नहीं जायेगा. क्योंकि इसमें भाजपा का ही हाथ है. इस बीच, भाजपा नेता शायंतन बसु का कहना है कि यह घटना तृणमूल के गुटबाजी का नतीजा है. गुटीय विवाद में ही तृणमूल के एक गुट ने उनकी जान ली है क्योंकि अणुब्रत मंडल को दायित्व मिलने के बाद से ही उनके पार्टी में गुटीय विवाद चल रहा है. वहीं तृणमूल के सारे आरोप को खारिज करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा पर गलत आरोप लगाये जा रहे है. दोषी जो भी हो, सत्य सामने आना चाहिए. इस पूरे मामले की जांच होने पर सच्चाई का पता चल जायेगा. श्री घोष ने सीबीआइ जांच की मांग की. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि हत्याकांड योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. नदिया के इस सीमांत इलाके में भाजपा का संगठन पूरी तरह से ताकतवर हो गया है. मतुआ समुदाय को लेकर भी पिछले काफी दिनों से भाजपा और तृणमूल में विवाद बढ़ने लगा है. फिलहाल पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. उन्होंने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा की अोर से हाल के दिनों में उकसाने वाले बयान दिये गये हैं, वह बेहद खतरनाक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel