21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लोकल ट्रेनें आज रद्द रहेंगी

सियालदह-रानाघाट सेक्शन में आज होगा नन इंटरलॉकिंग का काम कांकीनाड़ा-नैहाटी स्टेशन के मध्य एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस, गौड़ एक्सप्रेस, बलिया एक्सप्रेस, कोलकाता-पटना एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर फॉस्ट पैसेंजर वाया डानकुनी होकर होगी रवाना कोलकाता : सियालदह मंडल के सियालदह-रानाघाट सेक्शन के कांकीनाड़ा-नैहाटी के मध्य चौथी रेल लाइन में होने […]

सियालदह-रानाघाट सेक्शन में आज होगा नन इंटरलॉकिंग का काम

कांकीनाड़ा-नैहाटी स्टेशन के मध्य एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस, गौड़ एक्सप्रेस, बलिया एक्सप्रेस, कोलकाता-पटना एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर फॉस्ट पैसेंजर वाया डानकुनी होकर होगी रवाना
कोलकाता : सियालदह मंडल के सियालदह-रानाघाट सेक्शन के कांकीनाड़ा-नैहाटी के मध्य चौथी रेल लाइन में होने वाली नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. तीन दोनों चलने वाले एनआई कार्य शुक्रवार 8 फरवरी रात 12 बजे शुरू हुआ. यह कार्य रविवार 10 फरवरी मध्यरात्रि रात 12 बजे तक चलेगा.
इस दौरान जहां कई ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है. उक्त कार्य के कारण 9 फरवरी को कुल 40 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. रद्द रहने वाली ट्रेनों में 8 लोकल सियालदह से रानाघाट के मध्य, 24 लोकल ट्रेन सियालदह-नैहाटी के मध्य जबकि आठ लोकल ट्रेन सियालदह-कल्याणी के मध्य हैं.
निर्धारित अवधि में 31411 सियालदह-नैहाटी लोकल बैरकपुर तक जबकि 34052 सियालदह-बजबज लोकल बैरकपुर स्टेशन से ही सियालदह स्टेशन के लिए रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें