20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल को मिला 2.84 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव : ममता बनर्जी

– 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार – बीजीबीएस के दौरान 86 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि इस साल हुए बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) में राज्य को 2.84 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जबकि, पिछले साल इसी कार्यक्रम में राज्य को 2.20 […]

– 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

– बीजीबीएस के दौरान 86 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि इस साल हुए बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) में राज्य को 2.84 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जबकि, पिछले साल इसी कार्यक्रम में राज्य को 2.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे. उन्होंने बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के पांचवें संस्करण के दूसरे दिन एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा, अब तक, हमने जो गिना है.

इस सम्मेलन में 2,84,288 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में 8-10 लाख और नौकरियां पैदा होंगी. पिछले साल राज्य में 2,19,925 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया. दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान, 86 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. इसके अलावा 45 बिजनेस टू कंज्यूमर (बी2सी) और 1,200 बिजनेस टू बिजनेस बैठकें हुईं.

उन्होंने कहा कि यह अपने आप में प्रतिभागियों की विश्वसनीयता, जवाबदेही और ईमानदारी को साबित करता है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 36 देशों के 5,000 से ज्यादा प्रतिनिधि आये हैं, जिसका आयोजन विश्व बांग्ला कन्वेंसन सेंटर में किया जा रहा है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि सम्मेलन के पहले चार संस्करणों में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 50 फीसदी निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन का काम जारी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने न्यूटाउन में सिलीकॉन वैली हब की आधारशिला रखी है और इस हब में निवेश के लिए पूरे विश्व से प्रस्ताव मिल रहे हैं. राज्य सरकार ने पहले इसके लिए 100 एकड़ जमीन आवंटित की थी, जिसमें से 74 एकड़ जमीन बुक की जा चुकी है. इसके पश्चात राज्य सरकार ने यहां और 100 एकड़ जमीन दी है और दूसरे चरण में कॉग्निजैंट, टेक महिंद्रा, कैप्गेमिली, इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेब रिसर्च सहित अन्य कंपनियों ने जमीन के लिए प्रस्ताव जमा किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में रिलायंस जियो ने यहां 40 एकड़ जमीन पर टेलीकॉम, बिग डाटा एनालिटिक्स व आर्टिफिशियल से सम्बद्ध स्टेट-ऑफ-ऑर्ट तकनीक से आइटी सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है. साथ ही टीसीएस ने भी यहां 20 एकड़ जमीन पर नया सेंटर स्थापित कर रही है, जहां 15 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूएस की कैप्गेमिनी ने यहां आइटी कारोबार बढ़ाने के लिए 10 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि आरपी संजीव गोयनका समूह की फर्स्ट सोर्स का संचालन यहां शुरू करने के लिए चार एकड़ जमीन देने का आवेदन किया है. इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने बीजीबीएस में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस वैश्विक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel