हावड़ा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से बंकिम सेतु के नीचे एक विरोध सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है और विरोधी दलों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. जो दल धर्म के नाम पर लोगों को बांटती हो, वह देश का सबसे बड़ा दुश्मन है. मंत्री ने कहा कि बच्चोें के हाथों में तलवार देने वाले कभी भी देश का भविष्य ठीक नहीं कर सकते. श्री शुक्ला ने कहा कि देश ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और एक दिन यह होकर रहेगा.
पूरा भारत बंगाल के विकास कार्य को देख रही है. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में बंगाल जिस कदर विकास कर रही है, उसी तरह देश भी विकास करेगा. इस तरीके से लेफ्ट को ममता बनर्जी ने उखाड़ फेंका, ठीक उसी तरह भाजपा को भी मुख्यमंत्री जरूर हटायेगी. इस मौके पर प्रत्येक वार्ड से तृणमूल कांग्रेस की रैली सभा स्थल तक पहुंची.