कोलकाता : केंद्रीय निर्वायन आयोग द्वारा बुलायी गयी बैठक में कोलकाता पुलिस की तरफ से आयुक्त राजीव कुमार शामिल नहीं हुए थे, उनके स्थान पर कोलकाता पुलिस के विशेष आयुक्त (2) जयंत कुमार बसु उपस्थित हुए थे. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अनुपस्थिति को ‘छोटा मसला’ बताते हुए माफी मांगी है.
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग को बुरा लगा तो वह माफी मांगती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव कुमार तीन साल से इस पद पर हैं, वह फिलहाल छुट्टी पर हैं. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार, जिन पदों पर तीन वर्ष से अधिक समय से जो भी अधिकारी किसी पद पर हैं, उनका 28 फरवरी के अंदर स्थानांतरण करने की प्रक्रिया जारी है.