मालदा : भूतनी पुल के लिये निर्माण सामग्री मिलने में समस्या हो रही है. इस बीच गंगा नदी का जलस्तर डेढ़ मीटर बढ़ गया है. इन दोनों कारणों से भूतनी पुल का निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की सुबह निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने यह जानकारी दी.
Advertisement
मालदा : भूतनी पुल के निर्माण कार्य का मंत्री ने लिया जायजा
मालदा : भूतनी पुल के लिये निर्माण सामग्री मिलने में समस्या हो रही है. इस बीच गंगा नदी का जलस्तर डेढ़ मीटर बढ़ गया है. इन दोनों कारणों से भूतनी पुल का निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की सुबह निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य […]
उन्होंने बताया कि फरक्का पुल की मरम्मत का काम चलने के कारण भूतनी पुल के लिये बालू-पत्थर, सीमेंट आदि मिलने में परेशानी आ रही है. माल मालदा नहीं आ पा रहा है. बिहार होकर निर्माण सामग्री लानी पड़ रही है. इससे समय भी ज्यादा लग रहा है और खर्च भी बढ़ रहा है. इसे देखते हुये मंत्री ने फरक्का बैरेज प्रबंधन से काम में तेजी लाने का आग्रह किया है.
श्री घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से करिब डेढ़ साल पहले भूतनी पुल का काम शुरू हुआ. मानिकचक ब्लॉक के शंकर टोला घाट से भूतनी तक करीब दो किलोमीटर लंबा पुल बन रहा है. इस पर सौ करोड़ रूपये से भी अधिक खर्च हो रहे हैं. आधे से भी ज्यादा काम पूरा किया जा चुका है.
मंत्री ने कहा कि उम्मीद थी कि आगामी 20 मार्च तक पुल का काम संपन्न हो जायेगा. लेकिन फरक्का पुल काम धीमी गति से चलने के कारण निर्माम सामग्री की उपलब्धता में काफी समस्या हो रही है. फरक्का पुल बाधित होने के कारण उत्तर बंगाल की कई अन्य निर्माण परिजनाओं पर भी असर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि अभी निर्माण सामग्री बिहार के रास्ते आ रही है. जिसमें खर्च और समय दोनों ज्यादा लग रहे हैं. इसलिये एक और विकल्प के बारे में सोचा जा रहा है. गंगा सागर मेले के समय जिन जहाजों का इस्तेमाल किया गया था, उनके जरिये निर्माण सामग्री की ढुलाई का विकल्प देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement