सिलीगुड़ी : अंतर्राष्ठीय कुष्ठ रोग दिवस बुधवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी मनाया गया. सिलीगुड़ी के भूतपूर्व विधायक सह रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य द्वारा संचालित चेतना कुष्ठ आश्रम, दार्जिलिंग मोड़ में सामाजिक संस्था नॉर्थ बंगाल ह्यूमन चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले कुष्ठ मरीजों के साथ कुष्ठ रोग दिवस मनाया गया और उनकी ओर सहयोग का हाथ भी बढ़ाया गया.
Advertisement
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में अंतर्राष्ट्रीय कुष्ठ रोग दिवस पर की गयी कुष्ठ रोगियों की सहायता, कई समाजसेवी व पत्रकार सम्मानित
सिलीगुड़ी : अंतर्राष्ठीय कुष्ठ रोग दिवस बुधवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी मनाया गया. सिलीगुड़ी के भूतपूर्व विधायक सह रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य द्वारा संचालित चेतना कुष्ठ आश्रम, दार्जिलिंग मोड़ में सामाजिक संस्था नॉर्थ बंगाल ह्यूमन चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले कुष्ठ मरीजों के साथ कुष्ठ रोग दिवस […]
बतौर अतिथि डॉ भट्टाचार्य ने सहयोग कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. साथ ही महात्मा गांधी के तस्वीर पर श्रद्धांजलि देकर ‘बापू’ को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि बापू की पुण्यतिथि को भारत में प्रत्येक वर्ष कुष्ठ रोग दिवस के रुप में पालन किया जाता है.
आश्रम में रहनेवाले कुष्ठ मरीजों और उनके पूरे परिवार का वर्ष भर पूरा ख्याल रखा जाता है. इसके लिए केवल सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल की कई सामाजिक संस्थाएं उनका समय-समय पर सहयोग भी करती रहती है. इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों व उनके प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को सम्मानित भी किया.
इसके तहत फ्रैंड ऑफ सिलीगुड़ी नामक संस्था से जुड़े युवा समाजसेवी सिद्धार्थ प्रसाद, नार्थ बंगाल ह्यूमन चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ संगीता भट्टाचार्य, सचिव अनिल छेत्री, सिलीगुड़ी के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप दास के अलावा डुआर्स इलाके के कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ प्रसाद ने भी कुष्ठ रोगियों के लिए उनकी संस्था फ्रैंडस ऑफ सिलीगुड़ी द्वारा हमेशा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी कुष्ठ रोगियों को मिठाई, खाद्य पदार्थ व जरूरी सामान सौंपे गये. इस दौरान बड़ी संख्या में रोगी व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement