हल्दिया : राज्य के परिवहन व पर्यावरण मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कितृणमूल कांग्र्रेस पर हमला होता है, तो क्या भाजपा को रसगुल्ला खिलाया जायेगा? गौरतलब है कि कांथी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा से लौटते हुए भाजपा समर्थकों की कई बसों पर हमला किये जाने का आरोप है. इधर, दूरमुठ इलाके में तृणमूल के एक पार्टी कार्यालय में आग लगायी गयी और एक तृणमूल कार्यकर्ता की एक बाइक को जलाने का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है.
इस संबंध में श्री अधिकारी से जब पूछा गया, तो उनका कहना था कि तृणमूल पर हमला होने से भाजपा को रसगुल्ला नहीं दिया जा सकता. हालांकि जब उन्हें खबर मिली, तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क किया कि कोई कानून को अपने हाथों में न लें. इसके बदले थाने में शिकायत दर्ज करायी जाये. तृणमूल राजनीतिक तौर पर मुकाबला करेगी.