21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागरद्वीप : अब तक 15 लाख श्रद्धालु गंगासागर पहुंचे, सागर में लगायी डुबकी

प्रशासन ने किया कुंभ से बेहतर व्यवस्था का दावा पहली बार एंटी क्राइम टीम तैनात ड्रोन कैमरे तथा हेलीकॉप्टर से निगरानी 10 हजार पुलिस कर्मी के हाथ में सुरक्षा कमान लोडशेडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था सागरद्वीप : गंगासागर मेले में इस बार भी विशाल जनसैलाब उमड़ने का अनुमान है. हालांकि अर्धकुंभ को लेकर कई तरह की […]

  • प्रशासन ने किया कुंभ से बेहतर व्यवस्था का दावा
  • पहली बार एंटी क्राइम टीम तैनात
  • ड्रोन कैमरे तथा हेलीकॉप्टर से निगरानी
  • 10 हजार पुलिस कर्मी के हाथ में सुरक्षा कमान
  • लोडशेडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था
सागरद्वीप : गंगासागर मेले में इस बार भी विशाल जनसैलाब उमड़ने का अनुमान है. हालांकि अर्धकुंभ को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. प्रशासन इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इस बार भी पुण्य स्नान के लिए रिकार्ड तोड़ पुण्यार्थी सागर तट पर पहुंच रहे हैं.
राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने रविवार का संवाददाताओं को बताया कि आंकड़े के अनुसार अब तक गंगासागर में 14 से 15 लाख लोग गंगासागर पहुंच चुके हैं. साथ ही अास्था की डुबकी लगाने का क्रम भी शुरू हो गया है.
उन्होंने इसका श्रेय राज्य सरकार को देते हुए कहा कि ममता सरकार के निर्देश में सागर मेला हर साल पहले से अधिक बेहतर और हाइटेक हो रहा है. इतना ही नहीं तीर्थयात्रियों के लिए जल से लेकर थल यानी सड़क मार्ग से परिवहन की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है, जिसके कारण हर साल यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
उन्होंने बताया कि क्लीन और ग्रीन मेला के अायोजन के लिए करीब ढाई लाख अस्थायी शौचालयों का निर्माण किया गया. पेयजल की भी समुचति व्यवस्था की गयी हैं. वहीं पुण्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सागरतट पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि मेले की तमाम व्यवस्था को देखने-समझने व परखने के लिए पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, खेल व युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास, सांसद मनीष गुप्ता कोलकाता से सागरद्वीप पहुंचे हुए हैं. उक्त मंत्रीगण सागर मेले की समूची व्यवस्था से संतुष्ट होते हुए कहा कि अगले दो दिन पुण्य स्नान के लिए हम तैयार हैं.
बिजली गुल होने के सवाल पर मौके पर उपस्थित बिजली मंत्री ने कहा कि गंगासागर मेले के दौरान लोडसेडिंग से बचने के इस वर्ष सेकेंड लाइन की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है की बिजली गुल ना हो.
कुंभ से भी बेहतर व्यवस्था
ममता सरकार मंत्रीगण का कहना है कि सुरक्षा से लेकर, परिवहन, कम्यूनिकेशन, स्वच्छता, पेयजल आदि तमाम क्षेत्रों में पूरी तरह से दुरुस्त व्यस्था की गयी है. व्यवस्था व सुविधा के मामले में कुंभ से हम बेहतर हैं.
चैबीस घंटे जन अभियान के तहत लोगों को ‘शौचालय व साफ-सफाई के बारे में बताया जा रहा है. लगभग सफाई के लिए तीन हजार सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है. पहली बार मेले परिसर के चप्पे-चप्पे से कूड़ा उठाने के लिए ई-कार्ट्स भी रखा गया है.
विभिन्न मामलों में 13 गिरफ्तार
जिलाधीश वाई रत्नाकर राव ने बताया कि 10 जनवरी से अब तक विभिन्न मामलों में लॉट नंबर आठ और बस स्टैंड तथा मेला परिसर से 13 असामिजक तत्वों की गिरफ्तारी की गयी है.
सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती
मेले में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए इस वर्ष लॉट नंबर आठ से मेला परिसर तक 20 पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 220 डीएसपी रैंक के अधिकारी, 1200 अॉफिसर, 3500 कांस्टेबल, 2000 होमगार्ड, 3200 सिविक पुलिस, 200 महिला पुलिस को नियुक्त किया गया है.
वहीं इस वर्ष पहली बार एंटी क्राइम टीम के 25 पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त किया गया है. लॉट नंबर आठ से गंगासागर मेले तक 43 मोटरसाइकिल मोबाइल पुलिसकर्मी तथा 25 आरटी मोबाइल मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गयी है, जो सागर तट की नजर रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें