Advertisement
कोलकाता : दिव्यांगों के लिए आवंटित किये 250 करोड़
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इस साल की शुरूआत में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना करीब दो लाख दिव्यांगों को लाभान्वित करेगी. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों को […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इस साल की शुरूआत में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना करीब दो लाख दिव्यांगों को लाभान्वित करेगी. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों को योजना के तहत एक हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने 2018 में ‘मानबिक’ योजना शुरू की थी. इससे दो लाख लोगों को लाभ मिलेगा. हमने इस योजना के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि राज्य की सरकार ने यहां रहने वाले दिव्यांगों का विशेष तौर पर ख्याल रखा है.
सोमवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस है. राज्य में रहने वाले दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए इसी साल राज्य सरकार ने ‘मानविक’ योजना शुरू की है. इसके अनुसार 40% या उससे अधिक दिव्यांग लोगों को राज्य सरकार की ओर से प्रति महीने 1000 रुपये का भत्ता दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement