Advertisement
कोलकाता : ट्रेन से कट कर पिता की हो गयी मौत, बेटी का नहीं मिल रहा सुराग
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़-खड़दह स्टेशन के बीच सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ.रास्ता पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी छह माह की बच्ची छिटकर दूसरे लाइन पर जा गिरी. इस दौरान अन्य ट्रेन के गुजरने से बच्ची का कोई पता […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़-खड़दह स्टेशन के बीच सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ.रास्ता पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी छह माह की बच्ची छिटकर दूसरे लाइन पर जा गिरी. इस दौरान अन्य ट्रेन के गुजरने से बच्ची का कोई पता नहीं चला.
अनुमान है कि बच्ची ट्रेन में फंसकर ट्रेन के साथ ही चली गयी होगी. मृतक का नाम विश्वरूप दे (43) और बच्ची का नाम धृतमिता है. वह खड़दह के मंदिर पाड़ा इलाके का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि बच्ची की तलाश की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सोमवार सुबह 10:50 मिनट की है. विश्वरूप दे अपने छह माह की बच्ची को लेकर रेलवे लाईन पार करने के दौरान सियालदह की ओर जाने वाली लाल गोला (अप) ट्रेन के चपेट में आ गया, जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
बताया गया कि बच्ची उसकी गोद से छिटकर गुजर रही राणा घाट (डाउन) ट्रेन के नीचे चली गयी.ट्रेन जाने के बाद लोगों ने मौके पर जा कर देखा तो बच्ची नहीं मिली, लोगों का अनुमान है कि ट्रेन के नीचे फंस कर बच्ची राणा घाट चली गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement