कोलकाता : सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस भेजकर गलत बयान देने के लिए 72 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है. उन्होंने अपने वकील के मार्फत पत्र में लिखा है कि नदिया जिले के शांतिपुर में उन्होंने ने जो गलत बयान दिया है, उससे उनकी छवि पर धक्का लगा है.
लिहाजा वह इस मामले में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ फौजदारी के तहत मामला किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि नदिया के शांतिपुर में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि तकरीबन 25 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गये हैं. उनका इलाज हो रहा है. बीमार लोगों को देखने और मृतकों के परिजनों को संवेदना जताने के लिए कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व भाजपा के नेता और समर्थकों का जत्था शांतिपुर पहुंचा था.
वहां पर मीडिया को बयान देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था राज्य सरकार की लाइसेंसी दुकानों से बिकनेवाली शराब की राशि मुख्यमंत्री के पास जाती है और इस तरह की अवैध शराब की बिक्री से होनेवाला पैसा सांसद अभिषेक के पास जाता है. इस बयान पर वकील के मार्फत पत्र देकर अभिषेक ने माफी मांगने की मांग को कहा है. इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.