19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल में बच्चे को स्तनपान नहीं कराने का दिया फरमान

कोलकाता : कोलकाता के बड़े मॉल्स में से एक साउथ सिटी मॉल में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब एक महिला अपनी बच्ची को स्तनपान कराना चाहती थी, मगर सिक्योरिटी स्टाफ और मॉल प्रशासन ने प्राइवेट स्पेस देने से इनकार कर दिया. हालांकि विवाद के बीच एक स्टोरकीपर महिला की मदद को आगे आया […]

कोलकाता : कोलकाता के बड़े मॉल्स में से एक साउथ सिटी मॉल में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब एक महिला अपनी बच्ची को स्तनपान कराना चाहती थी, मगर सिक्योरिटी स्टाफ और मॉल प्रशासन ने प्राइवेट स्पेस देने से इनकार कर दिया. हालांकि विवाद के बीच एक स्टोरकीपर महिला की मदद को आगे आया और उसने अपने ट्रायलरूम में महिला को स्तनपान कराने के लिए भेज दिया.
उसके बाद फेकबुक पोस्ट से उठे विवाद के बाद मॉल ने न केवल माफी मांगी, वरन भविष्य में इस बाबत व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया.
अभिलाषा दास अधिकारी ने मॉल के फेसबुक पेज के फीडबैक सेक्शन में जाकर अपनी व्यथा बतायी. हालांकि उन्हें जो जवाब मिला वह और भी ज्यादा हैरान करने वाला था. साउथ सिटी मॉल ने अपने जवाब में अभिलाषाको ‘सलाह’ दी कि उन्हें अपने घर के काम घर पर ही निपटाकर आने चाहिए.
अभिलाषा ने मंगलवार को मॉल के फेसबुक पेज पर लिखा था, ‘यहां एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां बच्चे को स्तनपान कराया जा सके. जब मैंने इस बारे में पूछा तो आपके स्टाफ ने कहा, मैं वॉशरूम में बच्चे को दूध पिला लूं जाकर. बेहद गंदी जगह.’
इस पर मॉल ने रिप्लाई किया : हास्यास्पद है कि आप इसे मुद्दा बना रही हैं. अपने घर के काम घर पर निपटाकर आया करिए. आप क्या चाहती हैं कि जब आपको अपने बच्चे को स्तनपान कराना हो तो किसी भी पब्लिक एरिया में तुरंत उसके लिए इंतजाम करा दिये जायें?
बचाव की मुद्रा में आया मॉल
महिला की पोस्ट और उस पर मॉल का जवाब वायरल होने के बाद विवाद काफी बढ़ गया. लोगों ने मॉल के खिलाफ जमकर भड़ास निकालना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि मॉल बचाव की मुद्रा में आ गया और फेसबुक पेज से फीडबैक का ऑप्शन ही हटा लिया.
मॉल ने बताया कि यह रिप्लाई एक बाहरी एजेंसी के अनुभवहीन एग्जिक्यूटिव ने किया था. मॉल के उपाध्यक्ष मनमोहन बागरी ने कहा : वह आक्रामक रिप्लाई हमारी मर्जी के बिना किया गया था. हमने एजेंसी को हटा दिया है. उन्होंने बताया कि मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर एक चेंजिंग रूम है और बाकी फ्लोर्स पर जो चेंजिंग रूम हैं, उनमें कुछ काम चल रहा था.
‘स्टाफ ने दी सलाह, वॉशरूम में करा लो स्तनपान’
हालांकि अभिलाषा ने बताया कि उनका एक्सपीरियंस कुछ अलग ही था. अभिलाषा के मुताबिक, वह ऐसा एक भी चेंजिंग रूम नहीं ढूंढ पाईं और जब उन्होंने हेल्पिंग स्टाफ से पूछा तो उसने सलाह दी कि अगर बच्चे को स्तनपान कराना है तो लेडीज वॉशरूम में जाकर करा सकती हैं. दूसरी ओर, इस मामले में मानवाधिकार आयोग व राज्य महिला अायोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें