Advertisement
मालकिन के घर से पांच लाख के गहने गायब करने का आरोप
कोलकाता : मालकिन के घर में काफी दिनों से काम करने के दौरान एक नौकरानी डेढ़ वर्ष में घर से तकरीबन पांच लाख के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गयी. घटना गरफा इलाके के आशुतोष कॉलोनी की है. पीड़ित घर की मालकिन मौसमी दे (35) को इसका पता लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत […]
कोलकाता : मालकिन के घर में काफी दिनों से काम करने के दौरान एक नौकरानी डेढ़ वर्ष में घर से तकरीबन पांच लाख के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गयी. घटना गरफा इलाके के आशुतोष कॉलोनी की है. पीड़ित घर की मालकिन मौसमी दे (35) को इसका पता लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी.
इसके बाद पुलिस ने कविता हाल्दार (32) नामक नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के सारे गहने बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौसमी दे ने शिकायत में बताया कि उसके घर में काफी दिनों से कविता काम करती थी. हाल ही में 20 नवंबर को उसने देखा कि आलमारी से काफी गहने गायब हैं. नौकरानी कविता भी घर में काम पर नहीं आ रही है.
इसके बाद उससे संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा. इसके बाद इसकी शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सलीमपुर इलाके से कविता को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसके कब्जे से सभी गहने बरामद कर लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement