28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों को रिझाने में जुटे भाजपा के रणनीतिकार, पार्टी ने झोंकी ताकत, विभिन्न स्थानों पर लगातार लगा रही है शिविर

कोलकाता : दिल्ली से लेकर कोलकाता तक भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह के मिशन बंगाल को अमलीजामा पहनाने में जुट गये हैं. इसके लिए बीते पंचायत चुनाव में मिले मतों के आधार पर समीकरण बनाया जा रहा है. भाजपा के निशाने पर बंगाल में सबसे ज्यादा अहम मुसलिम मतदाता हैं. इनको रिझाने की रणनीति खासतौर […]

कोलकाता : दिल्ली से लेकर कोलकाता तक भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह के मिशन बंगाल को अमलीजामा पहनाने में जुट गये हैं. इसके लिए बीते पंचायत चुनाव में मिले मतों के आधार पर समीकरण बनाया जा रहा है.
भाजपा के निशाने पर बंगाल में सबसे ज्यादा अहम मुसलिम मतदाता हैं. इनको रिझाने की रणनीति खासतौर पर बनाई जा रही है. चूंकि पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय और शिवप्रकाश की व्यस्तता को देखते हुए सह पर्यवेक्षक के तौर पर बंगाल की माटी को भली भांति समझने वाले अरविंद मेनन को काम पर लगाया गया है. इसके अलावा वाममोर्चा के खाते में आये 18 फीसदी वोटों को 7-8 फीसदी पर लाने की योजना है.
भाजपा के मुताबिक अगर मुसलिम मतदाता एक मुश्त होकर तृणमूल कांग्रेस के खेमें में चला गया तो वह आसानी से चुनाव जीत जायेगा. वाममोर्चा अपने वोटो को बरकरार रखता है तो फायदा तृणमूल को ही मिलेगा. क्योंकि वामपंथी मतदाता ममता बनर्जी के घोर विरोधी है. अगर उनको लगा कि भाजपा ममता को शिकस्त देने में सक्षम है तो वह लोग भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेंगे.
भाजपा के रणनीतिकार यह मानते हैं कि तमाम कवायद के बाद भी वह लोग तृणमूल कांग्रेस के खेमें में सेंधमारी करने में सफल नहीं हो पाए हैं. इसलिए मुकुल राय को वाममोर्चा में घटक दलों के नेताओं को पार्टी में लाने का टास्क दिया गया है. अन्य राज्यों में भाजपा मुस्लिम मतदाताओं को उतनी अहमियत नहीं दी है. हालांकि पश्चिम बंगाल इसका अपवाद हो रहा है.
मुसलमानों को भाजपा के खेमे में लाने के लिए निचले स्तर पर मौलाना और मौलवी से लगातार संपर्क साधा जा रहा है. इसके अलावा मुसलिम बुद्धजीवियों को लेकर पार्टी की नीति समझाने का काम चल रहा है. इस मामले में भाजपा तीन तलाक और एनआरसी मुद्दे को सामने ला रही है. तीन तलाक को मुसलिम महिलाओं के हक में बताते हुए भाजपा प्रचारित कर रही है कि यह नीति सभी मुसलमानों के हक में है क्योंकि हर मुसलमान के घर में महिला है. इसके अलावा एनआरसी को लेकर लगातार रुख साफ किया जा रहा है और मुसलमानों को भाजपा समझा रही है कि यह भारतीय मुसलमानों के लिए नहीं हैं. जो भारतीय हैं वह तो यहां रहेंगे लेकिन जो बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं उन पर एनआरसी लागू होगा.
मुसलमानों के लिए भाजपा प्रशिक्षण शिविर भी लगा रही है. ताकि इस खेमें से 10 से 15 फीसदी वोट को भाजपा के पाले में खींचा जा सके.
इसके लिए मुकुल राय, दिलीप घोष लगातार मुसलिम समाज को समझा रहे हैं कि दो से ढाई हजार रूपये का इमाम भत्ता देकर ममता बनर्जी किसका कितना भला कर रही है. मुसलमान समाज की उन्नति के लिए उन्होने क्या किया. स्वास्थ, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में वह कितना मुसलमानों का भला कर पाई है. इसी मुद्दे को आधार बनाकर भाजपा मिशन बंगाल को अमलीजामा पहनाने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें