वॉटर टैंकर का ड्राइवर निलंबित
डीजीसीए व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया जांच का निर्देश
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पूर्व रनवे पर ही कतर एयरवेज के एक विमान से वॉटर टैंकर टकरा गया. हादसे में कोलकाता से कतर जानेवाले कतार एयरवेज के उस विमान में सवार 128 यात्री बाल-बाल बच गये. घटना के बाद ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीजीसीए ने जांच के निर्देश दिये हैं. इस मामले में वॉटर टैंकर के चालक को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इंजीनियरों ने किया निरीक्षण
गुरुवार सुबह ही मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने विमान के क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच की. उसके क्षतिग्रस्त हिस्से को बनाने का काम शुरू किया गया.
ड्राइवर पर गिरी गाज
इधर, घटना के बाद ही डीजीसीए की ओर से वाटर टैंकर के ड्राइवर को निलंबित किया गया है.मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. कतर एयरवेज ने भी अलग जांच करने का निर्देश दिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वॉटर टैंकर में कुछ तकनीकी खामी आने के कारण ही उसके ब्रेक काम नहीं कर रहे थे.
गुरुवार तड़के 2.30 बजे हुआ हादसा, टक्कर में विमान हुआ क्षतिग्रस्त, पर यात्री सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार तड़के ढाई बजे की है. कतर एयरवेज का विमान कोलकाता से दोहा के लिए 128 यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट से रवाना होनेवाला था.
रनवे पर उड़ान भर रहा था. उसी समय रनवे पर ही एयरपोर्ट के 11 नंबर गेट के समीप पहुंचते ही अचानक वॉटर टैंकर रनवे में घुसकर अनियंत्रित होकर विमान के मध्य हिस्से में टक्कर मार दिया. इस दौरान विमान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन 128 यात्रियों को विमान से सही सलामत निकाल लिया गया. एयरपोर्ट अधिकारी की ओर से एयरपोर्ट संलग्न ही एक होटल में सभी को स्थानांतरित किया गया.
हादसे में विमान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी का कहना है कि विमान का मध्य हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी सभी यात्री सुरक्षित रहे. विमान टेकअप होने से पूर्व कैसे रनवे पर वॉटर टैंकर आ गया, इसे लेकर जांच की जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को दिक्कतें नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था की.
