Advertisement
नेताजी पर राजनीति कर रही तृणमूल सरकार : दिलीप
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने नेताजी को जो सम्मान प्रदान किया है उसकी मांग तो यहां की सरकार की तरफ से बहुत पहले ही होनी चाहिए थी, लेकिन अब […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने नेताजी को जो सम्मान प्रदान किया है उसकी मांग तो यहां की सरकार की तरफ से बहुत पहले ही होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक चुप रहनेवाले लोग बदले माहौल में फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं.
श्री घोष ने आजाद हिंद सरकार के 75 साल पूरा होने के मौके पर श्यामबाजार स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कहीं.
उल्लेखनीय है कि रविवार को लाल किला से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद हिंद सरकार के 75 वर्ष पूरे होने पर नेताजी को राष्ट्रीय सम्मान दिया. हालांकि आजाद हिंद फौज को देश यह मर्यादा दे इसके लिए भाजपा के सांसद चंद्र कुमार बोस ने केंद्र सरकार को आवेदन किया था.
उनकी मांग को जायज मानते हुए केंद्र सरकार ने आज का कार्यक्रम रखा था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पूरे देश की तरफ से आजाद हिंद फौज की सरकार और उसके सिपाहियों के प्रति अपना सम्मान दिया. बंगाल के कोने-कोने में इस दिन को भाजपा ने नेताजी और आजाद हिंद सरकार के सम्मान में राष्ट्र ध्वज फहराकर कार्यक्रम किया. श्यामबाजार में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी, देवश्री चौधुरी, जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे समेत कार्यकताओं ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यदान कर श्रद्धा ज्ञापन किया.
इस मौके पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए श्री घोष ने कहा कि 60 साल तक जो लोग सत्ता में थे, उन लोगों ने नेताजी को उनका वास्तविक सम्मान नहीं दिया. यहां तक कि उनको कोई मर्यादा भी नहीं दिया, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने उनको तो सम्मान दिया. साथ ही नेताजी के अंतर्ध्यान के रहस्य को उजागर करने का भी प्रयास कर रही है.
फिलहाल कई सौ फाइलों को खोल कर खंगाला गया है. केंद्र सरकार इस मामले में संजीदगी से प्रयास कर रही है और राज्य सरकार नेताजी के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement