11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया का पुनर्रुद्धार पैकेज जल्द : जयंत सिन्हा

कोलकाता : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि एयर इंडिया के पुनरुद्धार का पैकेज जल्द घोषित कर दिया जायेगा. एयर इंडिया को मजबूत वैश्विक एयरलाइनर बनाने के लिए मुख्य रूप से पैकेज में वित्तीय मदद, रणनीति सुदृढ़ कर प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना, कार्यबल की स्थिति को मजबूत करना आदि […]

कोलकाता : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि एयर इंडिया के पुनरुद्धार का पैकेज जल्द घोषित कर दिया जायेगा. एयर इंडिया को मजबूत वैश्विक एयरलाइनर बनाने के लिए मुख्य रूप से पैकेज में वित्तीय मदद, रणनीति सुदृढ़ कर प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना, कार्यबल की स्थिति को मजबूत करना आदि है.
एयर इंडिया पर ऋण के संबंध में उनका कहना था कि पैकेज के जरिए इसका भी निपटारा होगा. लेकिन यह कितने समय में होगा यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता. श्री सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की जरूरत है. हालांकि कुछ विमानों के लिए पाइलटों की कमी देखी जा रही है. इसे दूर करने का प्रयास चल रहा है.
उन्होंने बताया कि इटानगर के एयरपोर्ट का दिसंबर में भूमि पूजन हो जायेगा. 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एयरपोर्ट का रनवे 2.2 किलोमीटर का होगा जिसपर बड़े हवाई जहाज भी उतर सकेंगे. इससे अरुणाचल प्रदेश का कायाकल्प हो सकेगा. इसके अलावा उत्तर पूर्व में कई छोटे एयरस्ट्रिप व हेलीपैड हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए वह प्रोत्साहन दे रहे हैं.
श्री सिन्हा ने बताया कि देश के नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह नव निर्माण प्रयास के तहत होगा, जिसके जरिए 15-20 वर्षों में एयरपोर्ट की क्षमता में तीन-चार गुणा इजाफा होगा. साथ ही ट्रिप्स की संख्या में भी पांच गुणा इजाफा होगा.
श्री सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के साथ दूसरे एयरपोर्ट के लिए बात चल रही है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की क्षमता में भी बढ़ोतरी की जरूरत उन्होंने बतायी. इस एयरपोर्ट की अपनी एक सीमा है इसलिए दूसरे एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की जा रही है. हालांकि यह एयरपोर्ट कहां होगा, इस संबंध में उनका कहना था कि राज्य सरकार ही यह तय करेगी.
श्री सिन्हा कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स की 187वीं सालाना आम बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. चेंबर के एजीएम में इस्ट इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल को चेंबर का अध्यक्ष 2018-19 के लिए चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें