रायगंज (पश्चिम बंगाल): उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में व्यापारियों के एक संगठन द्वारा 12 घंटे का बंद आहूत करने के कारण गुरुवार को सभी दुकानें और बाजार बंद रहे. बंद का पूरा-पूरा असर नजर आया, इसमें दुकानें और बाजार बंद रहे.
इसके अलावा रेहड़ी-पटरी वाले भी नजर नहीं आये. बाकी की अन्य गतिविधियां सामान्य रहीं. पुलिस ने बताया कि सुबह छह बजे शुरू हुआ बंद शांतिपूर्ण रहा.
इस्लामपुर मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव दामोदर अग्रवाल ने बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों को धन्यवाद दिया.
बुधवार को भाजपा के ‘बांग्ला बंद’ के दौरान तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा कुछ दुकानों पर कथित हमले के विरोध में इस्लामपुर मर्चेंट एसोसिएशन ने बंद का आह्वान कियाथा. तृणमूल ने आरोप का खंडन किया था.