Advertisement
कोलकाता : 2019 में आयेगी मोस्ट कॉमन बुड़बक, गायक से निर्माता तक का संघर्षमय सफर
सफलता की मिसाल बने खिदिरपुर के मध्यमवर्गीय परिवार के रिजवान मोस्ट कॉमन बुड़बक, जूनको समेत तीनों फिल्मों पर चल रहा है काम कोलकाता : संगीत की दुनिया में लगातार चार वर्षों से संघर्ष भरा जीवन बितानेवाले कोलकाता के खिदिरपुर इलाके के एक मध्यमवर्गीय परिवार के रिजवान पांडे ने आज संगीत की दुनिया से लेकर निर्माता […]
सफलता की मिसाल बने खिदिरपुर के मध्यमवर्गीय परिवार के रिजवान
मोस्ट कॉमन बुड़बक, जूनको समेत तीनों फिल्मों पर चल रहा है काम
कोलकाता : संगीत की दुनिया में लगातार चार वर्षों से संघर्ष भरा जीवन बितानेवाले कोलकाता के खिदिरपुर इलाके के एक मध्यमवर्गीय परिवार के रिजवान पांडे ने आज संगीत की दुनिया से लेकर निर्माता तक बनने का सफर पूरा करते हुए एक मिसाल पेश की है.
फिलहाल वह तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिनमें मोस्ट कॉमन बुड़बक, जूनको और एक अनटाइटिल्ड स्टोरी है, जिसका अभी नाम तय नहीं किया गया है. इनमें खुद के प्रोडक्शन हाउस में बन रही रोमांटिक कॉमेडी मोस्ट कॉमन बुड़बक फिल्म 2019 में आनेवाली है. वहीं, जूनको 2018 में आने की संभावना है. तीसरी फिल्म मूलत: बिहार के डांस पर आधारित है, जिसमें रियलिटी और इमोशन को दर्शाया गया है.
शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान रिजवान पांडे ने कहा : मेरे लिए यह सफर संभव नहीं था, लेकिन माता-पिता के आशीर्वाद और उनके सहयोग से आगे बढ़ते गया. चार साल से संगीत क्षेत्र में संघर्ष करते हुए रियलिटी शो सारेगामा से लेकर द वॉयस किड्स में ऑडिशन जज की भूमिका निभाते हुए अपना संघर्ष जारी रखा.
खिदिरपुर में रहने वाले मध्यमवर्गीय परिवार के अनु बेगम और दिनेश कुमार पांडे ने दो अलग-अलग समुदायों के होने के बावजूद मिलकर संसार बसाया और फिर उनके लाल रिजवान पांडे फिलहाल मुंबई की तरफ सफलता के कदम बढ़ा चुके हैं. मोस्ट कॉमन बुड़बक फिल्म के निर्माता रिजवान ने बताया कि इस मूवी की अधिकांश शूटिंग रांची में हुई है. मुंबई के भी कुछ हिस्सों में शूटिंग हुई है.
तीन प्रोजेक्ट पर हो रहा है काम
उन्होंने बताया कि वे मूल रूप से तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है. पहला मोस्ट कॉमन बुड़बक फिल्म, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में है. यह फिल्म 2019 में आयेगी.
इसमें एक गरीब चपरासी का लड़का और दूसरा बीडीओ की लड़की दोनों के बीच के प्रेम कहानी पर आधारित है. दूसरा जूनको फिल्म है, जो रियलिटी बेस्ड स्टोरी है, जो 2018 के अंतिम तक आने की संभावना है. इसमें एक लड़की की कहानी है, जो चीन से है. उसके साथ एक घटना होती है, उसी पर यह फिल्म आधारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement