14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही के लिए बागड़ी एस्टेट के अधिकारियों पर उठ रहीं उंगलियां

कोलकाता : बागड़ी मार्केट में अग्निकांड की जांच के दौरान अबतक तकरीबन 15 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिनसे भी पूछताछ की जा रही है, सभी प्रबंधन का निर्देश नहीं मिलने के कारण देखरेख में लापरवाही बरतने की बात बता रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़ाबाजार […]

कोलकाता : बागड़ी मार्केट में अग्निकांड की जांच के दौरान अबतक तकरीबन 15 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिनसे भी पूछताछ की जा रही है, सभी प्रबंधन का निर्देश नहीं मिलने के कारण देखरेख में लापरवाही बरतने की बात बता रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़ाबाजार थाने में दर्ज शिकायत की जांच में पुलिस ने शुक्रवार को मार्केट के दरवान, पंपमैन, मार्केट में बिजली की देखरेख का दायित्व प्राप्त कर्मचारियों समेत अन्य 12 लोगों से पूछताछ की.
अधिकारी बताते हैं कि इस दौरान पता चला कि मार्केट के रिजर्वर में पानी नहीं है. पंप कई महीने से खराब पड़ा हुआ है. पानी की टंकी भी टूटी हुई मिली है. इन सभी के सिलसिले में प्रबंधन को सूचित किया गया, लेकिन ऊपर से निर्देश नहीं मिलने के कारण इन कमियों के साथ ही बागड़ी मार्केट में व्यापार का काम चल रहा था. मार्केट प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की नजर में महज एक कर्मचारी होने के कारण उनका निर्देश नहीं मिलने के कारण मार्केट में इस तरह की कई लापरवाही बरती जा रही थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक लोगों ने पूछताछ में बागड़ी एस्टेट से जुड़े निदेशक व इसकी देखरेख में शामिल अधिकारियों को ही दोषी बताया है. इसके बाद कुछ और लोगों से पूछताछ कर वे आगे की जांच करेंगे.
ज्ञात हो कि आग लगने की घटना के बाद जांच में पता चला था कि मार्केट में रिजर्वर में पानी नहीं था, मार्केट में पानी ऊपर चढ़ाने का पंप भी कई महीनों से खराब पड़ा हुआ था. यहां तक कि छत पर पानी की प्लास्टिक की टंकियों की भी हालत जर्जर होने के कारण टूटी हुई पायी गयी थी. पुलिस लगातार निदेशकों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें