कुलतली (पश्चिम बंगाल) : समु्द्री सीमा का उल्लंघन कर भारत के जल क्षेत्र में घुसने पर कुल 17 बांग्लादेशी मछुआरों को दक्षिण 24 परगना जिला में गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी नौकाएं भी जब्त कर लीगयीं.
इसे भी पढ़ें
आजादी से पहले भड़के दंगों से बंगाल हुआ लाल
IN PICS : ममता ने फहराया तिरंगा, पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया
समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर 17 बांग्लादेशी मछुआरे गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि कुलतली इलाके में भारतीय मछुआरों के एक समूह ने बुधवार को बांग्लादेशी मछुआरों को पकड़ा और उन्हें पुलिस को सौंप दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के मछुआरों ने दावा किया है कि उनकी नौकाएं मशीनी गड़बड़ी के चलते बंद होगयीं थीं और वे तेज हवाओं के चलते बहकर भारतीय जल क्षेत्र में आ गयीं.
इसे भी पढ़ें
किराये पर फ्लैट लेकर चला रहा था देह व्यापार का धंधा
ममता ने पूछा : अमित शाह के माता-पिता के पास जन्म प्रमाण पत्र हैं?