21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर में नहाने के दौरान डूबे दो छात्र

बांकुड़ा : जिले के सोनामुखी थाना अंतर्गत दामोदर नदी के रांगामाटी घाट से भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल लाने गये दो स्कूल छात्र- मन कर्मकार (16) तथा बिद्युत घोष (18) स्नान करने के दौरान नदी में डूब गये. मन कर्मकार सोनामुखी थाना इलाके के सिरोमणिपुर के धुलाई हाइस्कूल में 10वीं का तथा बिद्युत […]

बांकुड़ा : जिले के सोनामुखी थाना अंतर्गत दामोदर नदी के रांगामाटी घाट से भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल लाने गये दो स्कूल छात्र- मन कर्मकार (16) तथा बिद्युत घोष (18) स्नान करने के दौरान नदी में डूब गये. मन कर्मकार सोनामुखी थाना इलाके के सिरोमणिपुर के धुलाई हाइस्कूल में 10वीं का तथा बिद्युत घोष साहपुर स्कूल के 11वीं का छात्र था.
सोमवार की सुबह तीन छात्र रांगामाटी घाट में स्नान करने तथा जलाभिषेक के लिए पानी लेने गये थे. मन और बिद्युत गहरे पानी में जाते ही नदी में समा गये. तीसरे छात्र ने शोर मचाया तथा इसकी सूचना स्थानीय निवासियों को दी. मत्स्यजीवियों की सहायता से मन कर्मकार को पहले निकाला गया जबिक बांकुडा से पहुंचे डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने बिद्युत घोष को बाहर निकाला.
दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.ग्रामीणों का कहना है कि दामोदर नदी से बालू के अवैध खनन के कारण नदी के अधिकांश जगहों पर गहरी खाई बन गयी है. सोनामुखी इलाके के अधिकांश कांवड़िये इसी घाट से जलाभिषेक के लिए पवित्र जल उठाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें