Advertisement
महिला भाजपा कार्यकर्ता संग छेड़खानी व मारपीट
कोलकाता : अमित शाह की सभा में जाने के चलते एक महिला भाजपा कार्यकर्ता के साथ छेड़खानी व उसके घर में तोड़फोड़ किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. यह घटना बीती रात दक्षिण 24 परगना जिले के नोदाखाली थाना क्षेत्र के चकमानी इलाके में हुई. पीड़िता ने इस घटना में तृणमूल समर्थकों का […]
कोलकाता : अमित शाह की सभा में जाने के चलते एक महिला भाजपा कार्यकर्ता के साथ छेड़खानी व उसके घर में तोड़फोड़ किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. यह घटना बीती रात दक्षिण 24 परगना जिले के नोदाखाली थाना क्षेत्र के चकमानी इलाके में हुई. पीड़िता ने इस घटना में तृणमूल समर्थकों का हाथ होने का आरोप लगाया है.
थाने में शिकायत इसकी शिकायत की गयी है. हालांकि आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पीड़िता भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि शनिवार रात मेयो रोड से अमित शाह की सभा से घर लौटने पर रात 10 बजे के करीब एक टीएमसी कार्यकर्ता ने उसे फोन कर धमकी दी और कहा कि उसके घर पर हमला किया जायेगा. उसके बाद उसने जिले के एसपी, डीएसपी व पार्टी के स्थानीय नेताओं को फोन कर इसके बारे में बताया. कहा कि रात ढाई बजे के करीब कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया.
आरोप है कि अधिकांश लोग हथियारों से लैस थे. घर में घुस कर सभी ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. घर के बुजुर्ग लोगों के साथ मारपीट की गयी. विरोध करने पर उसका कपड़ा फाड़ दिया गया. सिर में बंदूक सटा कर हत्या करने की धमकी दी गयी. घटना कि शिकायत नोदाखाली थाने में दर्ज करायी गयी. पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement