27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफी मांगने का सवाल ही नहीं : सायंतन

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन द्वारा अमित शाह पर गलत बयानबाजी करने के खिलाफ माफी मांगने की मांग की गयी है. माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ मामला करने की धमकी दी गयी है. इसके जबाब में प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु ने कहा कि अमित शाह ने […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन द्वारा अमित शाह पर गलत बयानबाजी करने के खिलाफ माफी मांगने की मांग की गयी है. माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ मामला करने की धमकी दी गयी है. इसके जबाब में प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु ने कहा कि अमित शाह ने जो कहा है वह सार्वजनिक मंच से कहा है.
माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता. रहा सवाल लोगों को गुमराह करने का तो एनआरसी के मुद्दे पर यह काम ममता बनर्जी कर रही हैं, और मुकदमा करने की बात तो प्रदेश भाजपा अगर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के भ्रष्टाचार और दरिंदगी के मामले को लेकर मुकदमा करना शुरू करेगी तो यह पार्टी ही खत्म हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि अमित शाह की एेतिहासिक रैली के बाद जब उनकी पार्टी के लोग वापस अपने घरों को जाने लगे तो रास्तों में उनकी गाड़ियों को रोक कर उस पर हमला किया गया. उत्तर 24 परगना में विभिन्न जगहों पर भाजपा के पार्टी दफ्तर पर हमला किया जा रहा है. दफ्तर के सामानों को लूटा जा रहा है. इस मामले में जब पुलिस को सूचित किया जा रहा है तो वह कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला कार्यकर्ताओं के घरों में घूस कर उनको बलात्कार करने की धमकी दी जा रही है.
सिर्फ इतना ही नहीं पुरुलिया जिले में उनकी पार्टी के विजयी उम्मीदवार परिमल महतो का अपहरण करके उनको जबरिया तृणमूल कांग्रेस का झंडा पकड़ाया गया. बाद में परिमल किसी तरह से जान बचा कर वापस आये और उनको फिर से पार्टी का झंडा देकर भाजपा में शामिल कराया गया. प्रदेश भाजपा के सचिव विजय ओझा ने कहा कि बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. एक मामले में जमानत मिलती है तो दूसरे में फंसा दिया जाता.
है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें