कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा खत्म हुए अभी 24 घंटा भी नहीं गुजरा है कि दक्षिण 24 परगना जिले से भाजपा के कई पाट्री कार्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी मामला सामने आयी है. यह घटना शनिवार रात दक्षिण 24 परगना जिले डायमंड हारबर,नोदाखाली. बिशपुर व फलता इलाके में स्थित भाजपा कार्यालय में की गयी.
जिला भाजपा ने इस घटना में तृणमूल समर्थकों अपराधियों का हाथ होने का आरोप लगाया है.इसके विरोध में रविवार को भाजपा समर्थकों ने जिले के कई स्थानों पर पथावरोध कर विरोध जताया. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि टीएमसी कर्मियों ने शनिवार रात डायमंड हारबर,नोदाखाली.
बिशपुर व फलता इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय में घुस कर तोड़फोड की व कई पार्टी कार्यालय में बम फेंका. आरोप है कि टीएमसी के गुंडा वाहिनी ने कार्यालय में रखे जरूरी काजगाजों में फाड़ कर आग लगा दिया. दक्षिण 24 परगना जिला के भाजपा के अध्यक्ष अभिजीत दास ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सब अभिषेक बनर्जी के कहने पर हो रहा है.