Advertisement
मालदा: बीएसएफ ने तीन गाय तस्करों को किया गिरफ्तार
मालदा : गाय तस्करी मामले में बीएसएफ ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात ओल्ड मालदा थाने के आदमपुर भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके से यह गिरफ्तारी की गयी. इस दौरान 28 गायों को भी जब्त किया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने बाद में गिरफ्तार तस्करों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया […]
मालदा : गाय तस्करी मामले में बीएसएफ ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात ओल्ड मालदा थाने के आदमपुर भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके से यह गिरफ्तारी की गयी. इस दौरान 28 गायों को भी जब्त किया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने बाद में गिरफ्तार तस्करों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तस्करों की पहचान रामू चौधरी, आलोक चौधरी और गया चौधरी के रूप में की गयी है. इन सभी का घर आदमपुर गांव में ही है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि अभी महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. आदमपुर सीमांत इलाके से होकर यह नदी बहती है. नदी के उस पार बांग्लादेश है. इन दिनों नदी के जरिये गायों की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है.
मवेशियों को जलकुम्भी से ढंक कर चोरी-छुपे पार कराया जाता है. उस पार पहुंचने पर तस्कर गायों को पकड़ लेते हैं. रात के अंधेरे में बिना सर्च लाइट के इस तरह से की जा रही तस्करी को पकड़ना मुश्किल है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दिन आरोपी आदमपुर के छोटपुर इलाके में नदी के पास गायों को केला के थम्ब को रस्सी के जरिये बांध रहे थे. वे लोग मवेशियों को उसपार करा पाते इससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement