Advertisement
हार्दिक ने पाटीदार आंदोलन के लिए मांगा ममता का समर्थन
कोलकाता : पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पश्चिम बंंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर सरकारी नौकरियों और शिक्षा में पाटीदार समुदाय के सदस्यों को आरक्षण की मांग पर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन के लिए समर्थन मांगा है तथा सुश्री बनर्जी को गुजरात आने के लिए आमंत्रित किया है. शीघ्र […]
कोलकाता : पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पश्चिम बंंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर सरकारी नौकरियों और शिक्षा में पाटीदार समुदाय के सदस्यों को आरक्षण की मांग पर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन के लिए समर्थन मांगा है तथा सुश्री बनर्जी को गुजरात आने के लिए आमंत्रित किया है. शीघ्र ही श्री पटेल का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता आयेगा और औपचारिक रूप से सुश्री बनर्जी को आमंत्रित करेगा. सूत्रों के अनुसार श्री पटेल ने सुश्री बनर्जी को फोन किया था.
अनिश्चितकालीन अनशन स्थल पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त के दिन ही तीन साल पहले 2015 में हार्दिक पटेल की अगुवाई में पाटीदार अनामत आंदोलन की बैठक आयोजित हुई थी. इसके बाद निकली रैली हिंसक हो गई पुलिस की कार्रवाई के बाद आंदोलन हिंसक हो गया था. उस दौरान पाटीदार समुदाय के 14 लोग मारे गये थे.
केंद्र में भाजपा सरकार के खिलाफ पटेल के साथ-साथ सुश्री बनर्जी भी लगातार आवाज उठा रही हैं. सुश्री बनर्जी ने पाटीदार आंदोलन का समर्थन किया था तथा सुश्री बनर्जी से मिलने श्री पटेल कोलकाता आये थे और उनसे नबान्न में मुलाकात की थी तथा सुश्री बनर्जी की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी. सुश्री बनर्जी ने भी पटेल की प्रशंसा की थी.
हाल में श्री पटेल ने अपने बयान में प्रधानमंत्री पद के लिए सुश्री बनर्जी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन किया था. सूत्रों का कहना है कि श्री पटेल के आमंत्रण पर सुश्री बनर्जी गुजरात जा सकती हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में जाकर श्री मोदी के खिलाफ भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने और भाजपा की जनहित विरोधी नीति के खिलाफ आवाज उठाने का मौका मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement