कोलकाता : असम में एनआरसी के विरोध में मंगलवार को विधानसभा में सर्वदलीय निंदा प्रस्ताव लाया जायेगा और प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज कर फैसले परपुनर्विचार की मांग की जायेगी.
राज्य के संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी ने सोमवार को बताया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने असम में एनआरसी से लगभग 40 लाख लोगों के नाम हटा देने पर कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके खिलाफ विधानसभा के बाहर और विधानसभा के अंदर विरोध होगा. एनआरसी के फैसले के खिलाफ सत्तारूढ़ दल की ओर से विधानसभा में प्रस्ताव मंगलवार को लाया जायेगा.
