25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच मारपीट

मदारीहाट : मदारीहाट थाना के कुछ ही दूरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दो दिन हुये दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. इस घटना में स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच हाथापायी के आरोप में स्थानीय कुछ निवासियों पर मामला भी दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों […]

मदारीहाट : मदारीहाट थाना के कुछ ही दूरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दो दिन हुये दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. इस घटना में स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच हाथापायी के आरोप में स्थानीय कुछ निवासियों पर मामला भी दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आरापो लगाया है कि शुक्रवार की रात मदारीहाट थाना के नजदीक स्थित टोटोपाड़ा मोड़ पर पुलिस व सिविक वॉलेंटियर ने अचानक बेरिकेट लगा दिया है. जिसके कारण एक मालवाहक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने धक्का दे दिया. जिसके बाद पीछे के वाहन में चालक व खलासी गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंस गये.
स्थानीय लोगों के प्रयास से काफी देर बाद गंभीर हालत में चालक व खलासी को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां वे अभी जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं. इस घटना के बावजूद उक्त दोनों ट्रकें सड़क किनारे ही थी, उसके अगले दिन रात लगभग नौ बजे असम से जलपेश जा रहे भक्तों से भरा एक गाड़ी ने खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में टक्कर मार दिया. जिसमें पांच शिवभक्त घायल हो गये. लेकिन कोई पुलिस वहां मौजूद नहीं था और बैरिकेट भी नहीं था.
जिसके कारण फिर हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की ओर से सड़कों पर लगाया बैरिकेट बिना रेडियम स्टीकर का है. अधिकतर बैरिकेट पर रेडियम स्टीकर नहीं सटे हैं. जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. जयगांव एएसपी गणेश विश्वास ने कहा कि रात को स्थानीय कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापायी की है, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. इनलोगों के विरूद्ध पुलिस ने कार्य में बाधा, सड़क जाम व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें