29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में खुलेंगे और चार नये विश्वविद्यालय

जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, दक्षिण दिनाजपुर व मुर्शिदाबाद में खोले जायेंगे नये विविपूर्व मेदिनीपुर में महात्मा गांधी के नाम पर बनेगा विविदो अक्तूबर को सीएम करेंगी शिलान्यास कोलकाता : राज्य में और चार नये विश्वविद्यालयों की स्थापना की जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में […]

जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, दक्षिण दिनाजपुर व मुर्शिदाबाद में खोले जायेंगे नये विवि
पूर्व मेदिनीपुर में महात्मा गांधी के नाम पर बनेगा विवि
दो अक्तूबर को सीएम करेंगी शिलान्यास

कोलकाता : राज्य में और चार नये विश्वविद्यालयों की स्थापना की जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में चार नये विश्वविद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी गयी. कैबिनेट बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि चार नये विश्वविद्यालय सरकार द्वारा संचालित होंगे. नये विश्वविद्यालय जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दक्षिण दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में खुलेंगे. मंत्री ने बताया कि जिन चार नये विश्वविद्यालयों के लिए शुक्रवार को सहमति मिली, उनके लिए संबंधित जिलों के जिलाधीश और शिक्षा विभाग जमीन का चयन कर रहे हैं.

अधिकांश के लिए जमीन चिन्हित भी की जा चुकी है. शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित स्थल का परिदर्शन कर इसकी मंजूरी दी जायेगी और जल्द ही यहां विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य भी शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन विश्वविद्यालयों की स्थापना के साथ राज्य में विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 28 हो जायेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही महात्मा गांधी के नाम एक नये विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की थी. शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल गांधी जयंती (दो अक्तूबर) के अवसर पर पूर्व मेदिनीपुर जिले में प्रस्तावित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें