Advertisement
सरकारी स्कूलों में प्राथमिक में लॉटरी से नहीं, मेधा से एडमिशन पर विचार
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संकेत दिया कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर एडमिशन में लॉटरी की जगह मेधा या एडमिशन टेस्ट शुरू करने का विचार किया जा रहा है. श्री चटर्जी ने विधानसभा में सोमवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में कहा कि प्राय: यह […]
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संकेत दिया कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर एडमिशन में लॉटरी की जगह मेधा या एडमिशन टेस्ट शुरू करने का विचार किया जा रहा है. श्री चटर्जी ने विधानसभा में सोमवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में कहा कि प्राय: यह देखा जा रहा है कि लॉटरी के जरिये पहली कक्षा में एडमिशन से स्कूल का स्तर गिर रहा है.
इस कारण राज्य सरकार विचार कर रही है कि कुछ नामी गिरामी स्कूलों जैसे हिंदू स्कूल, हेयर स्कूल आदि में लॉटरी की जगह मेधा या एडमिशन टेस्ट के जरिये एडमिशन दिये जाने पर विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद अगले सत्र से इसे लागू किया जायेगा. श्री चटर्जी ने कहा कि शिक्षा विभाग वर्तमान शिक्षा वर्ष से राज्य में पास-फेल प्रथा शुरू करने पर विचार कर रही है, हालांकि यह फिलहाल विचार स्तर पर ही है.
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य में पास-फेल प्रथा चालू हो. श्री चटर्जी ने 21 जुलाई की शहीद सभा से भी पास-फेल प्रथा के पक्ष में बातें कही थी. अंतिम विचार के लिए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है. श्री चटर्जी ने विधानसभा में कहा कि पास-फेल प्रथा को लेकर राज्य सरकार शिक्षाविदों से राय ली है.
कई प्रस्ताव जमा हुए हैं. राज्य सरकार ने इसे लेकर एक विशेषज्ञ कमेटी भी बनायी है. उन्होंने कहा कि यह कमेटी सात दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा देगी. उन्होंने कहा कि पास-फेल प्रथा वापस लौटे, लेकिन किस क्लास से यह शुरू होगा. यह विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा के लिए नयी मूल्यांकन प्रथा शुरू करेगी. इसमें एसआइ, डीआइ व शिक्षकों की राय रहेगी तथा उनके हस्ताक्षर रहेंगे. राज्य सरकार हर पक्ष को विचार कर पास-फेल प्रथा चालू करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement