टाला पार्क के निकट स्थित कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल में दिया जा रहा है प्रशिक्षण
1200 बस चालक ले रहे हैं प्रशिक्षण
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की है पहल
कोलकाता : राज्य परिवहन विभाग सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए कई अहम कदम उठा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत परिवहन विभाग लगातार एक के बाद एक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, क्योंकि परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित यात्री परिसेवा प्रदान करना है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोलकाता पुलिस के सहयोग से राज्य का परिवहन विभाग, दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) के चालकों को प्रशिक्षण दे रहा है.
शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन शिविर को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. श्री अधिकारी महानगर के टाला पार्क के निकट स्थित कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल में एसबीएसटीसी के चालकों के लिए आयोजित ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ योजना के तहत इस प्रशिक्षण शिविर में चालकों के साथ रूबरू थे.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि करीब डेढ़ महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कैंप में एसबीएसटीसी के 1200 चालकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित चालकों के हाथों में सुरक्षित यात्री परिसेवा प्रदान करना है. मंत्री ने कहा कि लगभग 90 फीसदी घटनाएं मानवीय गलतियों के कारण होती हैं.
इसमें चालकों व राहगीरों, दोनों की गलती शामिल होती है. ऐसे में राज्य की बसों में प्रशिक्षित चालकों की मौजूदगी, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा सकती है. वहीं कोलकाता पुलिस के डीसी (ट्रैफिक) सुमित कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में चालकों को ड्राइविंग संबंधी नयी तकनीकी व नये नियमों की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, एसबीएसटीसी के चेयरमैन तमोनाश घोष, एसबीएसटीसी के एमडी डॉ गोदाला किरण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में ड्राइविंग स्कूलों की भरमार है और इस तरह के स्कूलों ने कई बेरोजगारों को रोजगार दिया है. हालांकि नियमों की अवहेलना कर ड्राइविंग स्कूल चलानेवालों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त फैसला लेगा. मंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस के सलाह से ड्राइविंग स्कूलों के लिए मैन्यूअल तैयार किया गया था और उसे तत्काल लागू करने की अपील की गयी थी. विभाग की ओर से किये गये निरीक्षण में नये मैन्यूअल को लागू करने में कई ड्राइविंग स्कूल फेल हुए हैं. जो ड्राइविंग स्कूल निरीक्षण में फेल हुए हैं
उन्हें कारण बताओ नोटिस के साथ ही मैन्यूअल में संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. कुछ समय बाद फिर से ड्राइविंग स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा और यदि तब भी स्थिति में सुधार नहीं आती है तो विभाग सख्त कदम उठाने को मजबूर हो जायेगा.
