Advertisement
अभिनेत्री से बदसलूकी, अभिनेता गिरफ्तार
कोलकाता : अपनी कार से घर लौट रही टॉलीवुड अभिनेत्री शायंतिका बनर्जी का अपनी कार से पीछा कर उससे बदसलूकी करने का आरोप टॉलीवुड अभिनेता संजय मुखर्जी उर्फ जय मुखर्जी पर लगा है. घटना टॉलीगंज इलाके के शरत बोस रोड व सदर्न एवेन्यू में शुक्रवार देर रात एक बजे के करीब की है. पीड़ित अभिनेत्री […]
कोलकाता : अपनी कार से घर लौट रही टॉलीवुड अभिनेत्री शायंतिका बनर्जी का अपनी कार से पीछा कर उससे बदसलूकी करने का आरोप टॉलीवुड अभिनेता संजय मुखर्जी उर्फ जय मुखर्जी पर लगा है. घटना टॉलीगंज इलाके के शरत बोस रोड व सदर्न एवेन्यू में शुक्रवार देर रात एक बजे के करीब की है.
पीड़ित अभिनेत्री की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार भी पुलिस ने जब्त कर ली. हालांकि बाद में आरोपी अभिनेता को जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में अभिनेत्री ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ कार में घर लौट रही थी.
इसी समय उसका पीछा करते हुए अभिनेता संजय मुखर्जी अपनी कार लाकर उसकी कार के सामने रोक दी. खुद कार से उतरकर उसे कार से बाहर निकालकर उसके साथ बदसलूकी की. यही नहीं, कार में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद उसे थाने में शिकायत के लिए बाध्य होना पड़ा. पुलिस घटना की हकीकत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement