Advertisement
कोलकाता: दोस्ती में दगा, तीन बार बेची गयी हावड़ा की युवती
कोलकाता/आगरा/हावड़ा : हावड़ा की रहने वाली एक युवती को दोस्ती में ऐसी दगा मिली कि उसकी जिंदगी तबाह हो गयी. पहले उसे मानव तस्करों ने बेचा.इसके बाद देह व्यापार में धकेल दिया गया. जमानत कराकर नारी निकेतन से बाहर आयी तो मां का निधन हो चुका था, रिश्तेदारों ने घर बदल लिया था. वह अपने […]
कोलकाता/आगरा/हावड़ा : हावड़ा की रहने वाली एक युवती को दोस्ती में ऐसी दगा मिली कि उसकी जिंदगी तबाह हो गयी. पहले उसे मानव तस्करों ने बेचा.इसके बाद देह व्यापार में धकेल दिया गया. जमानत कराकर नारी निकेतन से बाहर आयी तो मां का निधन हो चुका था, रिश्तेदारों ने घर बदल लिया था. वह अपने घर का पता भी भूल गयी. उसे अब यहां आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है. युवती छह साल पहले परिवार से नाराज होकर घर से भाग आयी थी. दिल्ली में एक युवती से दोस्ती हो गयी.
उसने रहने का ठिकना दिया. उसे नहीं पता था कि दोस्ती में दगा मिलेगी. युवती ने उसे एक महिला को बेच दिया.महिला मानव तस्करों की दलाल थी. उसने उसे मानव तस्करों को दे दिया. तस्करों ने उसे आगरा के सैंया में बेच दिया.
यहां उसे घर में कैद रखा गया, उससे नौकरानी का काम लिया गया. उसकी मुसीबत यहीं पर खत्म नहीं हुई. इसके बाद उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया. तीन महीने पहले न्यू आगरा के होटल तपस्या में हुई छापामारी में वह पकड़ी गयी. उसे नारी निकेतन भेज दिया गया.15 दिन पहले उसकी जमानत हो गयी. पुलिस उसे लेकर हावड़ा पहुंची.
वहां वह घर का पता भूल चुकी थी. एक रिश्तेदार के घर का पता याद आया. वहां जाकर पता चला कि रिश्तेदार ने घर बदल लिया, कहीं और रहने लगा.
यह भी पता चला कि उसकी ( युवती की ) मां का निधन हो चुका है. पुलिस उसे लेकर नारी निकेतन पहुंची. वहां उसे रखने से मना कर दिया गया क्योंकि उसकी जमानत हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement