10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 45 में अवैध पार्किंग के खिलाफ निगम में शिकायत

कोलकाता : महानगर में अवैध पार्किंग पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद अवैध पार्किंग पर रोक लगाने में निगम के पसीने छूट रहे हैं. इससे निगम के पार्किंग विभाग को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. अवैध पार्किंग के खिलाफ खुद […]

कोलकाता : महानगर में अवैध पार्किंग पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद अवैध पार्किंग पर रोक लगाने में निगम के पसीने छूट रहे हैं. इससे निगम के पार्किंग विभाग को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. अवैध पार्किंग के खिलाफ खुद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत निगम के पार्किंग विभाग तथा मेयर से भी की है. वार्ड 45 में भी अवैध पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय ने निगम में शिकायत की है.
क्या है मामला
इस बारे में वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव राय ने बताया कि वार्ड के छह पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग की जा रही है. उन्होंने इसके लिए स्वास्कि फी कार पार्किंग कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड तथा वेर्स्टन फ्री कार पार्किंग को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर यह आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दोनों पार्किं‍ग एजेंसी के मालिक भोला प्रसाद सोनकर हैं. श्री राय ने कहा कि विप्लवी रासबिहारी रोड, डॉ राजेंद्र प्रसाद सरणी, नेजाती सुभाष चंद्र रोड, ओल्ड चायना बाजार, राधा बाजार स्ट्रीट एंड चर्च लेन इलाके के पार्किंग जोन में क्षमता से अधिक गाड़ियों को खड़ा किया जा रहा है.
इससे इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि श्री सोनकर वाममोर्चा के नेता भी हैं. श्री राय ने कहा कि कहा कि वह इसकी शिकायत सीएम से भी करेंगे. इस विषय में हमनें निगम के मेयर परिषद सदस्य (पार्किंग) देवाशीष कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि अब तक उनके पास इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है.
भोला प्रसाद सोनकर से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें