-मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जायेगी
कोलकाता : इराक में आइएसआइएस के हाथों मारे गये श्रमिकों के परिजनों को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से भी मुआवजा प्रदान किया जायेगा. आर्थिक मुआवजा के साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जायेगी. राज्य सचिवालय नबान्न भवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. हालांकि, इस संबंध में मुख्यमंत्री या राज्य सरकार की कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है.
इराक में मारे गये 39 भारतीयों में दो पश्चिम बंगाल से हैं और नदिया जिले के कल्याणी के रहनेवाले थे. मंगलवार को उनका देहावशेष दमदम एयरपोर्ट से कल्याणी लाया गया. गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इससे पहले, पंजाब सरकार ने अपने राज्य के 27 श्रमिक परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा व 20 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है. आशा है कि इसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल सरकार भी मृतक के परिजनों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी.
चिंगड़ीघाटा दुर्घटना में मृत छात्रों के परिजनों को मिला एक-एक लाख का मुआवजा
कोलकाता. विधाननगर दक्षिण थाना अंतर्गत इएम बाइपास व चिंगरीघाटा क्राॅसिंग के निकट बीते फरवरी में बस के धक्के से हुई दो कॉलेज छात्रों की मौत मामले में मंगलवार को उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. प्रत्येक परिजन को विधायक फंड से 50 हजार और परिवहन विभाग की ओर से 50 हजार रुपये दिये गये. पीड़ित परिवार के हाथों में विधाननगर के विधायक सुजीत बोस ने चेक सौंपा. सूत्रों के मुताबिक छात्रों के पिता सुशील भुइंया और नील रंतन बानू के हाथों चेक दिया गया. मौके पर विधायक सुजीत बोस ने कहा कि इन दोनों परिवारों के लिए गीतांजलि योजना के तहत एक लाख 35 हजार रुपये घर बनाने के लिए दिये जायेंगे. परिवार के किसी सदस्य को कोलकाता पुलिस के सिविक वोलेंटियर में नौकरी दी जायेगी. परिवार के बच्चे की पढ़ाई के पूरा खर्च वहन किया जायेगा. तीन फरवरी को विधाननगर के शांतिनगर के रहनेवाले दो छात्र विश्वजीत भुइंया (19) व संजय बानू (19) की चिंगरीघाटा क्राॅसिंग के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. इसके बाद यहां खूब बवाल हुआ था.