11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : पिघल रही ममता-कुणाल के बीच बर्फ!

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है. वहीं, अर्से बाद जिस तरह से ममता बनर्जी, कुणाल घोष से मिलीं, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. बैठक में दोनों काफी आंतरिकता से मिले. गौरतलब है कि मंगलवार को ममता बनर्जी संसद भवन पहुंचीं. उनके […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है. वहीं, अर्से बाद जिस तरह से ममता बनर्जी, कुणाल घोष से मिलीं, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. बैठक में दोनों काफी आंतरिकता से मिले.
गौरतलब है कि मंगलवार को ममता बनर्जी संसद भवन पहुंचीं. उनके साथ सांसद अभिषेक बनर्जी भी थे. वहां पर सुश्री बनर्जी तृणमूल कक्ष में जाकर बैठ गयीं, जबकि अभिषेक सेंट्रल हाॅल में बैठे थे. राज्यसभा का अधिवेशन खत्म होने के बाद सांसद कुणाल घोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह से अनौपचारिक मुलाकात करने के बाद कुछ देर कांग्रेस की बेंच पर बैठे.
इसके बाद राज्यसभा से निकलकर वह जब सेंट्रल हाल में पहुंचे, तो उस वक्त वहां अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे. दोनों की नजर मिलते ही उन्होंने एक दूसरे का हालचाल पूछा. कुछ देर बात करने के बाद अभिषेक और कुणाल तृणमूल के कक्ष में चले गये. वहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थीं.
तृणमूल कक्ष में अभिषेक और कुणाल को एक साथ देखकर ममता अचानक कुणाल को बुलाकर बोलीं : कुणाल… इतने दिन बाद, आओ.
कुणाल ममता के करीब चले गये और अभिषेक तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद द्वारा छोड़ी गयी सीट पर बैठ गये. ममता से बातचीत के दौरान कुणाल ने कहा कि पांच साल बाद उनकी मुलाकात हो रही है. तब ममता बनर्जी ने कहा : पांच साल मतलब इतना दिन. पांच साल में तो एक बच्चा बड़ा हो जाता है. इसके बाद कुणाल ने ममता को प्रणाम किया. ममता उन्हें स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया.
इसके बाद ममता के निर्देश पर कुणाल वहीं कुछ देर बैठ जाते हैं. वहीं पर शुभेंदु अधिकारी, अरूप विश्वास समेत अन्य सांसदों से भी मुलाकात होती है. इसके बाद कुणाल वहां से जाने के लिए उठते हैं, तो ममता उनसे पूछती हैं : कहां जा रहे हो? कुणाल ने कहा : कुछ दोस्त आये हुए हैं, वे संसद भवन देखना चाहते हैं. उन्हें दिखाऊंगा, हो सका तो फिर मिलेंगे. मुख्यमंत्री और कुणाल के बीच जिस तरह बात हुई, उससे लग रहा है बर्फ पिघल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें