कोलकाता : मेला दिखाने के बहाने अपनी छोटी साली से अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. घटना कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) इलाके की है. दबोचे गये आरोपियों के नाम बिल्लू माली (25) व तपा मंडल (26) हैं. दोनों को गुरुवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जायेगा.
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह अपने दीदी के ससुराल में मेला देखने आयी थी. बानतल्ला में रहनेवाले उसके बड़े जीजा भी अपने एक मित्र के साथ छोटी दीदी के ससुराल में उसके साथ मेला देखने आया था.
मंगलवार शाम को वह अपने बड़े जीजा बिल्लू माली (25) व उसके मित्र के साथ मेला देखने गयी. इस दौरान उसे एक सुनसान स्थान में ले जाकर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. वहां से किसी तरह वह घर लौटी और पूरी घटना दीदी को बतायी.
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर उन्होंने इसकी शिकायत केएलसी थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को अस्पताल भेजकर वहां उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. इसकी रिपोर्ट सुनवाई के दौरान अदालत में सौंपी जायेगी.
