17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोराबाजार का होगा पुनर्निर्माण

फिरहाद ने दमदम नपा चेयरमैन, केएमडी व अधिकारियों संग की बैठक दो मृतकों के परिजनों को मिलेंगे ढाई-ढाई लाख रुपये कोलकाता : राज्य सरकार ने दमदम कैंट गोराबाजार स्थित बाजार के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया है. साथ ही अग्निकांड में मृत सुनील चौधरी व विक्की सिंह के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये देने का निर्णय […]

फिरहाद ने दमदम नपा चेयरमैन, केएमडी व अधिकारियों संग की बैठक

दो मृतकों के परिजनों को मिलेंगे ढाई-ढाई लाख रुपये
कोलकाता : राज्य सरकार ने दमदम कैंट गोराबाजार स्थित बाजार के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया है. साथ ही अग्निकांड में मृत सुनील चौधरी व विक्की सिंह के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को सॉल्टलेक स्थित उन्नयन भवन में शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, शहरी विकास मामलों के प्रधान सचिव ओपी मीना, दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन वरुण नट्ट, केएमडीए के अधिकारियों व पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय किया गया. बता दें कि सरस्वती पूजा के दिन गोराबाजार स्थित इस बाजार में भयावह आग लगी थी, जिसमें लगभग 300 दुकानें खाक हो गयी थीं.
पिछले सप्ताह बाजार आंशिक से खुला. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन ने बताया कि केएमडीए टीम ने बाजार का मुआयना किया था. केएमडीए इंजीनियरों ने रिपोर्ट दी है. उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति में बाजार का पुनर्निर्माण ही उचित होगा. उनके सुझाव के अनुरूप ही बाजार के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया गया है. मंत्री के साथ हुई बैठक में औपचारिक रूप से बाजार के पुनर्निर्माण हो हरी झंडी मिल गयी. लेकिन इसके पहले व्यवसायियों व बाजार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी.
वर्तमान स्थिति में बाजार में कामकाज खतरनाक : वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वर्तमान स्थिति में बाजार की संरचना बनाये रखना खतरनाक हो सकता है. अगलगी के बाद बाजार की बची दुकानों की हालत जर्जर हो गयी है. वे कभी भी ढह सकती हैं. यदि वर्तमान स्थिति में बाजार शुरू किया गया, तो फिर इधर-उधर तार के जाल फैल जायेंगे और फिर दुर्घटना हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि बाजार में इलेक्ट्रिक और अग्निशमन की उचित व्यवस्था हो. फॉरेंसिंक की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी थी.
गोदाम मालिक समेत तीन पर प्राथमिकी
गैस रिसाव मामला
फॉरेंसिक, डीएम व लेबर कमिश्नर की टीमों ने घटनास्थल का लिया जायजा
दमकल व पुलिस के खिलाफ ग्रीन ट्रिब्यूनल में दर्ज किया जायेगा मामला
हावड़ा : गैस रिसाव मामले में बजरंग बली मार्केट स्थित एक लोहा गोदाम के मालिक लक्ष्मी चंद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आैर शशांक अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगलवार सुबह जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमें पहुंचीं. फॉरेसिंक टीम ने गोदाम से नमूना संग्रह किया. यह टीम जगन्नाथ घाट भी पहुंची. इसके बाद लेबर कमीशन की एक टीम ने बजरंगबली इलाके में स्थित कई कारखानों और गोदाम मालिकों से पूछताछ की. डीएम चैताली चक्रवर्ती ने भी इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि उक्त गैस टंकी को कहां से लाया गया था. डीसी (नॉर्थ) राजकरण नायर ने कहा कि लक्ष्मीचंद अग्रवाल, उनके बेटे संदीप अग्रवाल और शशांक अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, जिस टंकी से गैस रिसाव हुआ था उसे नदी में फेंके जाने से नाराज पर्यावरणविद् सुभाष दत्ता दमकल विभाग और पुलिस के खिलाफ ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला दायर करने जा रहे हैं. श्री दत्ता ने कहा कि आखिर किस सोच से एक विषाक्त गैस टंकी को हुगली नदी में फेंका गया. गंगा प्रदूषण रोकने के लिए राष्ट्रीयस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन यहां पर पुलिस आैर दमकल की सोच पर आश्चर्य हो रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel