13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूंगफली समझ जहरीला फल खाने से 11 बच्चों की बिगड़ गयी तबीयत

दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलदेवपुर गांव में मूंगफली समझकर जहरीला फल खाने से 11 बच्चे बीमार पड़ गये.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलदेवपुर गांव में मूंगफली समझकर जहरीला फल खाने से 11 बच्चे बीमार पड़ गये. सभी बच्चों को पहले मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें देर रात डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी बच्चे वहीं इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम बलदेवपुर गांव के 11 बच्चे खेलते समय सड़क किनारे उगे एक पेड़ के फल को मूंगफली समझकर खा बैठे. फल खाने के कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. बच्चों की हालत बिगड़ती देख परिजन घबरा गये और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. एक बच्चे के अभिभावक ने बताया कि उन्हें ठीक-ठीक जानकारी नहीं है कि बच्चों ने किस पेड़ का फल खाया था. हालांकि फल खाने के तुरंत बाद बच्चों में उल्टी, पेट दर्द और सांस की परेशानी जैसे लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

बच्चों ने जिस पेड़ का फल खाया, उसका सही नाम भी परिजन नहीं बता पा रहे हैं.

एहतियात के तौर पर जिस पेड़ के फल खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, उसकी पहचान के लिए अभिभावक उसी पेड़ के फल अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, ताकि चिकित्सकों को इलाज में सुविधा मिल सके. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यक चिकित्सकीय उपचार किया जा रहा है. चिकित्सकों की एक टीम बच्चों की हालत की निरंतर निगरानी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel