अस्पताल में कुछ ही देर बाद अरशद की मौत हो गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि अरशद बुधवार को अपने कुछ साथियों के साथ मछली चोरी करने आया था. स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गयी, जिसके बाद अरशद व उसके साथियों को पकड़ने लगे, जिसमें अरशद के साथी भागने में कामयाब हो गये, लेकिन अरशद पकड़ा गया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
भीड़ का फैसला: कहीं ली जान तो कहीं पुलिस को किया घायल, जानलेवा हो गया जनाक्रोश
हावड़ा : मछली चोरी कर भाग रहे एक युवक की ग्रामीणों ने पीट कर हत्या कर दी. घटना उत्तर 24 परगना के हसनाबाद थाना निकट धर्मबेड़िया गांव के हिंगलगंज बोलतल्ला इलाके की है. मृतक का नाम अरशद गाजी (38) बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात अरशद ने मछली चोरी की थी, जिसके […]
हावड़ा : मछली चोरी कर भाग रहे एक युवक की ग्रामीणों ने पीट कर हत्या कर दी. घटना उत्तर 24 परगना के हसनाबाद थाना निकट धर्मबेड़िया गांव के हिंगलगंज बोलतल्ला इलाके की है. मृतक का नाम अरशद गाजी (38) बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात अरशद ने मछली चोरी की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने अरशद की जमकर पिटाई की. इसमें अरशद बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके शरीर से काफी खून बह गये थे. सूचना पाकर हसनाबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अरशद को टाकी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement