कोलकाता: मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में स्थित एक रेस्तरां में गुरुवार सुबह 10:30 बजे आग ल गयी. खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुुंची. दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझायी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेस्तरां के किचन में कर्मचारी गैस जला रहे थे. पहले से गैस लीक होने के कारण आग लग गयी. कुछ ही देर में आग भयावह हो गयी. दमकलकर्मियों के मुताबिक जिस सिलिंडर से आग फैली थी, कुछ देर में ही उसमें विस्फोट हो गया.
इससे रेस्तरां के बाहर मौजूद तीन अस्थायी दुकानों में भी आग फैल गयी. हालांकि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकलकर्मियों का कहना है कि रेस्तरां में अग्निशमन व्यवस्था नहीं थी. इसकी जांच होगी और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

