कोलकाता : कोलकाता में हो रहे दुर्गा पूजा पंडालों में थाईलैंड का व्हाइट टैम्पल और चेन्नई के अष्टलक्ष्मी मंदिर का प्रारुप तैयार किया गया है. देशप्रिय पार्क दुर्गा पूजा पंडाल में थाईलैंड के व्हाइट टैम्पल की एक विशाल प्रतिकृति बनायी गयी है जो लोगों की भारी भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया, हमने थाईलैंड के मुआंग चियांग राय जिले में स्थित व्हाईट टैम्पल की प्रतिकृति बनाने का प्रयास किया है जो उस देश में आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का एक प्रमुख स्थान है. उन्होंने बताया, हमने थाईलैंड के प्रमुख मंदिर का दौरा करते समय महसूस किया कि दिव्य अनुभव को फिर से साकार करने का प्रयास किया जाए. इस पंडाल को कई पुरस्कार मिले है. शहर के उत्तरी हिस्से में बारानगर में नेताजी कालोनी लोलैंड पूजा में इसी तरह के एक विषय का चयन किया गया है.
इस दुर्गा पूजा बंगालियों के लिए हैं विशेष पकवान
एक आयोजक ने बताया, इस साल हमारी प्रस्तुति का थीम अहिंसा और शांति है. और व्हाइट टैंपल से बेहतरीन और क्या हो सकता था जो शांति और सद्भाव के दर्शन का प्रतीक है. पूजा परिसरों में थाईलैंड के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. एकदलिया एवरग्रीन पूजा पंडाल में चेन्नई के अष्टलक्ष्मी मंदिर का प्रारुप तैयार किया गया है. पूजा समिति से जुडे राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, हमने कभी भी थीम पूजा का आयोजन नहीं किया क्योंकि हमारे सदस्यों और आसपास में रहने वाले लोग परंपरागत तरीके से पूजा का आयोजन करते रहे हैं. पारंपरिक मूर्ति और पंडाल की ओर जाने वाले मार्ग में रौशनी को लोग पसंद करते हैं.
उन्होंने बताया, इस बार हम 75 वें साल पूजा का आयोजन कर रहे हैं और चेन्नई में मशहूर मंदिर की पद्धति पर प्रतिकृति बनाने के बारे में सोचा और इसके उद्घाटन के बाद यहां भारी भीड आ रही है.