वहीं, संबंधित रेस्टोरेंट मालिक से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास फोरम का आदेश नहीं पहुंचा है, इसलिए वह इस पर कोई मंतव्य नहीं कर सकते.घटनाक्रम के अनुसार इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र और जलपाईगुड़ी शहर के बेगुनटारी निवासी अभिमन्यु सिंह अपने दोस्तों क?े साथ विगत 29 जून को भ्रमण के लिए गये थे. वापसी में मयनागुड़ी इलाके के इस रेस्टुरेंट में गये. खाना खाने के दौरान उन्हें पेयजल की तीन बोतलें दी गयीं, जिनमें से प्रत्येक पर लिखे मूल्य से सात रुपए अधिक बिल बनाया गया. अतिरिक्त मूल्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. उसके बाद ही ग्राहक ने 3 जुलाई को जिला उपभोक्ता फोरम में मामला दायर कर दिया. उसके बाद 22 सितंबर को उक्त फैसला फोरम ने दिया. अभिमन्यु ने बताया कि बोतल पर 18 रुपए लिखा हुआ था जबकि बिल में उनसे 25 रुपए की दर से दाम लिये गये.
फैसले के बारे में जब रेस्टोरेंट के मालिक संदीप मित्र से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुकदमा दायर हुआ था. लेकिन उनके पास फैसले की कॉपी नहीं आयी है. इसलिए वह इस पर कोई मंतव्य नहीं करेंगे.