रैली का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया जबकि इस मौके पर माकपा राज्य कमेटी के सचिव डाॅ सूर्यकांत मिश्रा, पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता, फारवर्ड ब्लॉक के नेता नरेन चटर्जी, क्षिति गोस्वामी, भाकपा (माले) के पार्थ घोष और कार्तिक पाल समेत अन्य वामपंथी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आरोप के अनुसार भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. बसु ने कहा कि माकपा समेत कई वामपंथी दलों ने बादुड़िया की स्थिति स्वाभाविक करने के लिए सर्वदलीय बैठक की मांग की थी लेकिन राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने राज्य के लोगों को सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ खड़ा होने का आह्वान किया है.

