30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Airport : 21 घंटे बंद रहने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू, पोर्ट ब्लेयर के लिए पहली उड़ान भरी

Kolkata Airport : कोलकाता हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सेवा फिर से शुरु हो गयी है और इसे पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. क्योंकि, भले ही चक्रवात का प्रभाव कम हो गया है, लेकिन आपदा अभी खत्म नहीं हुई है.

कोलकाता,मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल में 21 घंटे तक विमान सेवा बंद रहने के बाद सोमवार सुबह से कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो गयी हैं. चक्रवाती तूफान रेमाल के कारण रविवार दोपहर 12 बजे से कोलकाता हवाई अड्डे पर सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं. सोमवार को पहली फ्लाइट सुबह 8:59 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इंडिगो की एक फ्लाइट कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुई. वहीं, कोलकाता में लैंड करने वाली पहली फ्लाइट सुबह करीब 9.50 बजे गुवाहाटी से आयी.

कोलकाता हवाईअड्डे पर सेवाएं फिर से हुई शुरु


कोलकाता हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सेवा फिर से शुरु हो गयी है और इसे पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. क्योंकि, भले ही चक्रवात का प्रभाव कम हो गया है, लेकिन आपदा अभी खत्म नहीं हुई है. चक्रवर्ती तूफान रेमाल के प्रभाव से कोलकाता में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है. कहीं मूसलाधार, कहीं बूंदाबांदी जारी है. खराब मौसम के कारण विमानों के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ममता बनर्जी ने पिछड़े वर्ग का हक मार कर मुसलमानों को आरक्षण दिया : भाजपा

रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट से आखिरी फ्लाइट दोपहर 12:16 बजे रवाना हुई थी


मालूम रहे कि कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले ही जानकारी दी थी कि चक्रवाती तूफान रेमाल के कारण विमान सेवा 21 घंटे के लिए बंद रहेगी. रविवार को कोलकाता एय़रपोर्ट से आखिरी फ्लाइट दोपहर 12:16 बजे रवाना हुई थी और इसके बाद से पूरे दिन के लिए सेवा बंद कर दी गयी थी और सोमवार सुबह फिर से विमान सेवा शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि चक्रवात के कारण भारी तबाही मची हुई है और लोकल ट्रेन की परिसेवा भी फिलहाल बंद है.

ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ेंगे, तो पलटवार को तैयार रहना होगा : अर्जुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें