कोलकाता. मालदा में आग लगने से कई घर जल कर खाक हो गये. घटना में एक महिला की भी मौत हो गयी. मृतका का नाम वाणीपानी मंडल बताया गया है. एक बच्चे के लापता होने की खबर भी है. लगभग 40 घर आग की चपेट में आ गये. मालदा के रतुआ थाना क्षेत्र के जंजालीटोला में यह घटना हुई. खबर मिलते ही दमकल के कई इंजन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इलाके के आमबागान के पास बस्ती में अचानक आग लग गयी थी. देखते-देखते आग तेजी से फैल गयी. कई लोग बेघर हो गये. उन्हें राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से कदम उठाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है